वॉटर आई डी को लिंक करे आधार कार्ड से वो भी अेक एसएम एस से
चुनाव का समय आते ही धांध्लेबाजी और फर्जी वोटर कार्ड का सिलसिला शुरू हो जाता है। इतना ही नहीं कई लोग फर्जी वोटर आईडी के सहारे गैर कानूनी काम भी करते हैं। इसी को देखते हुए, फर्जी वोटर आईडी की पहचान के लिए देशभर में वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंककिया जा रहा।आधार और वोटर आईडी लिंक होने से कई वोटर आईडी की गड़बड़ी कम होगी, साथ ही इससे चुनाव आदि में धांध्लेबाजी को भी रोका जाएगा। यदि आपका वोटर कार्ड आधार से लिंक नहीं है तो आप उसे घर बैठे एक एसएमएस द्वारा लिंक कर सकते हैं।
#1
अब आप एक मैसेज भेजकर वोटर कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं, इसके लिए आपको एक मैसेज भेजना होगा जो आप कहीं से भी भेज सकते हैं।
#2
मैसेज भेजने के लिए आपको अपने फोन में ECILINK टाइप कर स्पेस देना है, इसके बाद वोटर आईडी नंबर लिख स्पेस दें फिर अपना आधारनंबर टाइप करें3अब इस मैसेज को आप 166 या फिर 51969 ओअर भेज दें। आपका वोटर कार्ड आधार से लिंक कर दिया जाएगा।#4यदि आप इन सब चक्करों में नहीं पड़ना चाहते तो आप एक कॉल से भी यह कर सकते हैं।#5टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करें!#6आपको अपना EPIC नंबर जो कि वोटर आईडी पर है, एंटर करने के लिए कहा जाएगा, इसके बाद UID जोआधार पर है वह एंटर करना होगा।#7जानकारी प्राप्त करने के बाद ही वोटर आईडी और आधार लिंक कर दिया जाएगा।