जब भुल जाएं अपने फोन का नंबर तो अपनाएं ये ट्रिक...जानिये सभी कंपनी के अपने नंबर जानने के कोड...
नई दिल्ली. कई बार लोग खुद का मोबाइल नंबर भूल जाते हैं। लाख कोशिशों के बावजूद उन्हें अपना फोन नंबर याद नहीं आता। ऐसे मेंकई बार लोग किसी और के मोबाइल फोन पर फोन करके अपना नंबर पूछते हैं। अकसर फोन में बैलेंस डलवाते नंबर याद नहीं रहता। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस समस्या से निपटने का और भी आसान तरीका जिसे जानने के बाद चुटकियों में आपको अपना नंबर याद आ जाएगा।नीचे कुछ नंबर दिए जा रहे हैं जिसे डायल करने के बाद आप खुद ही अपना नंबर पता लगा सकते हैं।
मोबाइल कंपनी नाम नंबर
1. बीएसएनएल *222#
2. आइडिया *1#
3. रिलायंस *1#
4. एयरसेल *1#
4. वोडाफोन *111*2#
5. एयरटेल *121*9#
6. यूनीनॉर *555#
इन नंबरों को डायल करने के बाद ओके (ok) का बटन दबाएं। आपके मोबाइल का नंबर डिस्प्ले हो जाएगा।