बिना पासवर्ड अब खोल सकते हैं फेसबुक अकाउंट, जानिए कैसे ?
बिना पासवर्ड अब खोल सकते हैं फेसबुक अकाउंट, जानिए कैसे ?कई लोगों को किसी का भी फेसबुक अकाउंट साइन इन करने के लिए पासवर्ड की जरूरत नहीं होतीनई दिल्ली- क्या आपने कभी सुना है कि आपका फेसबुक अकाउंट बिना पासवर्ड के भी लॉगइन किया जा सकता है।
जी हां, यह सही है और कई लोगऐसे हैं जो बिना पासवर्ड के किसी का भी फेसबुक अकाउंट लॉगइन कर सकते हैं। इसका मतलब ये नहीं कि आपका फेसबुक अकाउंट सेफ नहीं। लेकिन इन लोगों को किसी का भी फेसबुक अकाउंट ओपन करने के लिए किसी पासवर्ड की जरूरत नहीं होती।फेसबुक कर्मचारी करते हैं ऐसा-दरअसल, आपका फेसबुक अकाउंट बिना पासवर्ड के फेसबुक के कर्मचारी ही खोल सकते हैं। कंपनी ने कुछ कर्मचारियों को बिना पासवर्ड किसी का भी अकाउंट खोलने की सुविधा दी हुई है।
खबर है कि फेसुबक ने यह सुविधा अपने यूजर्स की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए दी है।गलती से कहीं भी फेसबुक लॉगइन छोड़ आए तो ऐसे करें घर बैठे लॉगआउटभूलने की आदत सभी लोगों में होती है, लेकिन ये आदत कभी-कभार महंगी भी पड़ सकती है। खासकर साइबर कैफे जैसी जगहों पर जहां आप इंटरनेट यूज करते समय Facebook जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में Log In करके उसें बिना लॉगआउट किए आ जाएं। यदि आपने फेसबुक कायूज किसी साइबर कैफे, दोस्त के मोबाइल या फिर ऑफिस में किया है और Log Out करना भूल गए तो ये आपकी प्राइवेसी के लिए गंभीर खतरा हो सकता है। लेकिन हम आपको बता रहे है ऐसा उपाय जिसका इस्तेमाल आप फेसबुक पर लॉगइन होकर भूल भी आए तो भी उसें घर से लॉगआउट कर सकते हैं।
प्राइवेसी को खतरा नहींहालांकि फेसबुक ने यह स्पष्ट किया है कि इस सुविधा से किसी भी यूजर की प्राइवेसी को किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं। क्योंकि यूजर्स के साथ विश्वासघात करने वाले कर्मचारियों को तुरंत नौकरी से निकाल दिया जाता है। इसके अलावा यह सुविधा कुछ फेसबुक कर्मचारियों को कुछ खास कार्यों को पूरा करने के लिए ही दी जाती ह