Join Our Whatsapp Group to Get Latest Updates... : Click Here

Join Our Facebook Page to Get Latest Updates... : Click Here

Join Our Telegram Group to Get Latest Updates... : Click Here

Search This Website

Friday 6 May 2016

मेमोरी कार्ड से डिलीट फोटो को रिकवर करने का आसान तरीका

मेमोरी कार्ड से डिलीट फोटो को रिकवर करने का आसान तरीका

जालंधर: अगर आपके स्मार्टफोन के मेमोरी कार्ड में से कोई फोटो गलती से डिलीट हो जाती है तो आप सोच में पड़ जाते हैं कि इसे कैसे रिकवर किया जाए। इस बात पर ध्यान देते हुएआज हम आपके लिए एसे टिप्स लेकर आएं है जिससे आप आसानी से अपनी डिलीट हुई फोटोस को रिकवर कर सकेंगे।मैमोरी कार्ड से डिलीट फोटो को वापस पाने के लिए सबसे पहले आपको यहजानना जरूरी है कि मैमोरी कार्ड को फॉर्मेट न किया हो। यदि आपने मैमोरी कार्ड को फॉर्मेट कर दिया है तो फिर यह ट्रिक काम नहीं करेगी।डिलीट फोटो को रिकवर करने के स्टेप्स:

स्टेप 1 - डिलीट फोटो को रिकवर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के कार्ड को कंप्यूटर से कनेक्ट कर बैकअप लेना होगा।
स्टेप 2 - डिलीट फोटोज को वापस लाने के लिए एक रिकवरी सॉफ्टवेयर का यूज किया जाएगा। इसके लिए विंडोज यूजर रिकूवा और मैक के यूजरफोटोरेक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें।
स्टेप 3 - अब सबसे पहले इस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करके इंस्टॉल करलें। फिर कंप्यूटर से अपने मैमोरी कार्ड को कार्ड रीडर के द्वारा कनेक्ट करें।
स्टेप 4 - यदि डिलीट फोटोज फोन मैमोरी में सेव थी, तो फोन को कंप्यूटर के साथ यूएसबी केबल की मदद से कनेक्ट करें।
स्टेप 5 - फिर सॉफ्टवेयर को ओपन कर मेमोरी कार्ड जिस भी ड्राइव के नाम से कंप्यूटर मेंदिखें, उसका चयन करें। ऐसा करने से फोन की स्कैनिंग अपने आप शुरू हो जाएगी।
स्टेप 6 - स्कैनिंग पूरी होते ही सॉफ्टवेयर उन सभी फोटोज की लिस्ट यूजर को दिखाएगा जो रिकवर की जा सकती हैं।
स्टेप 7 - दी गई लिस्ट में से आप जो फोटो रिकवर करना चाहते हैं उन्हें सलेक्ट करें जिसके बाद आपको रिकवर विकल्प का आॅप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करने से डिलीट हुई फोटोज आपके पीसी में सेव हो जाएंगी।


To Get Fast Updates Download our Apps:Android|iOS|Telegram

Stay connected with us for latest updates

Important: Please always Check and Confirm the above details with the official website and Advertisement / Notification.

To Get Fast Updates Download our Apps:Android|iOS|Telegram

Stay connected with us for latest updates

Important: Please always Check and Confirm the above details with the official website and Advertisement / Notification.

Categories

Total Visitors

Popular Posts

Find Us On Facebook