डिलीट कॉन्टेक्ट ऐसे मिलेंगे वापस.. जानिए एक क्लिक मे
डिलीट कॉन्टेक्ट ऐसे मिलेंगे वापसकभी-कभी फोन यूज करते समय अचानक री-सेट हो जाने या गलती से किसी फाइल के डिलीट हो जाने के बाद काफी परेशानी हो जाती है. जाने-अनजाने में कभी फोटोज, तो कभी मैसेज डिलीट हो जाते हैं. कभी-कभी तो पूरी कॉन्टेक्ट लिस्ट ही गायब हो जाती है. ऐसे में फिर से उतने नंबरों को जुटाना पहाड़ जैसाकाम लगता है. कई ऐसे कॉन्टेक्ट्स भी होते हैं, जो बेहद जरूरी होते हैं और उनका दोबारा पता लगाना मुश्किल हो सकता है. मगर आप चाहें,तो बिना किसी एक्सपर्ट की मदद लिये अपना कॉन्टेक्ट या अन्य डिलीटेड फाइलों को वापस पा सकती हैं.
-स्टेप 1 : सबसे पहले आपको इसके लिए एंड्रॉयड डाटा रिकवरी या कोई अन्य सॉफ्टवेयर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करनाहोगा. इस एप्स/सॉफ्टवेयर के लिए आपको कुछ कीमत चुकानी पड़ सकती है.-
स्टेप 2 : जब आप फोन में एंड्रायड डिवाइस मैनेजर इंस्टॉल कर चुके हैं, तब फोन को पीसी से कनेक्ट कर लें.
-स्टेप 3 : ध्यान रहे कि स्मार्टफोन में आपको यूएसबी डिबगिंग को ऑन रखना होगा. आमतौरपर यह ऑप्शन फोन को पीसी से कनेक्ट करते ही स्क्रीन पर आता है. एक बार जब आपका डिवाइस आइडेंटिफाइ हो जाये, तब आप स्कैन की प्रक्रिया शुरू कर सकती हैं.
-स्टेप 4 : अब दिये गये विकल्प में से जो भी फाइल आपको दोबारा चाहिए, उसे सेलेक्ट करें, जैसे कॉन्टेक्ट्स. अब उस पर क्लिक करके नेक्स्ट पर क्लिक करें. इसके बाद अलाउ पर क्लिक कर स्टार्ट करें. अब आपको रेड और ब्लैक कलर में फाइल्स दिखेंगी. इनमें रेड कलर फाइल्स वैसी फाइलें हैं, जिन्हें फोन मेमोरी से डिलीट कर दिया गया था. इन्हें सिलेक्ट करके रिकवर किया जा सकता है.