आप भी अपने मोबाइल में TV देख सकते है वो भी बिना डेटा खर्च किये
आप सब भी मोबाइल में TV देख सकते है वो भी बिना डाटा खर्च किये क्यों कि आज का दौर ही ऐसा हो गया हर किसी का जुगाड़ हो जाता है वैसे ही एक नया यंत्र आया जिसे आप मोबाइल में लगाकर पूरे दिन TV देख सकते हो।
मोबाइल पर लाइव टीवी देखने के लिए यूजर को TV ट्यूनर डोंगल की जरूरत होती है। ये डोंगल ई-कॉमर्सवेबसाइट अमेजन के साथ कई अन्य साइट पर आसानी से उपलब्ध हैं। इस डिवाइस की प्राइस 1100 रुपये है।
ऐसे काम करता है ये डोंगल
ये डिवाइस सिर्फ एंड्राइड फ़ोन के लिए ये डोंगल DVB-T सिग्नल पर काम करता है डोंगल में माइक्रो USB पोर्ट होता है, जिसे फोन के चार्जर पोर्ट में कनेक्ट करते हैं डोंगल में इन- बिल्ट TV सॉफ्टवेयर होता है जो कंट्री रीजन के हिसाब से चैनल सर्च करता है इस डिवाइस से यूजर सभी फ्री चैनल को कहीं भी देख सकता है।