SSC ने निकालीं ग्रैजुएट्स के लिए वैकेंसी, पे स्केल 9300 से 34800 रुपएएजुकेशन डेस्क।
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने एक साथ कई पोस्ट पर रिक्रूटमेंट केलिए एप्लिकेशन मांगी है। सभी पोस्ट ग्रैजुएट्स के लिए हैं। इनमें जूनियर ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक की पोस्ट शामिल हैं। कैंडिडेट्स को इसके लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन भेजना होगी। कैंडिडेट्स को दो भागों में रजिस्ट्रेशन करना होगा।
इसमें पार्ट-1 की लास्ट डेट 28 अप्रैल और पार्ट-2की लास्ट डेट 30 अप्रैल है। 34,800 रुपए तक है सैलेरी...पे स्केल :सभी पोस्ट का पे स्केल 9,300/- से 34,800 रुपए रखा गया है। वहीं, 4200 रुपए ग्रेड पे के अलग से दिए जाएंगे।कुल वैकेंसी :कोड पोस्ट का नाम
A Junior Translator in Central Secretariat Official Language Service (CSOLS)B Junior Translator in M/o Railways (Railway Board)C Junior Translator in Armed Forces Headquarters (AFHQ)D Junior Translator / Junior Hindi Translator in subordinate offices who have adopted Model RRs of DoP&T for JT/JHTE Senior Hindi Translator in various Central Government Ministries/ Departments / OfficesF Junior Translator / Junior Hindi Translator in subordinate offices who have not yet adopted Model RRs of DoP&Tfor JT/JHTG Hindi Pradhyapak in Central Hindi Training Institute (CHTI)एज :कैंडिडेट्स की उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए। आयु गणना 1 जनवरी, 2016 केआधार पर की जाएगी। आयु में छूट नियम अनुसार यानी SC / ST कैंडिडेट्स को 5 साल, OBC को 3साल दी जाएगी।एप्लिकेशन फीस :जनरल कैटेगरी और OBC में आने वाले कैंडिडेट्स को 100 रुपए की एप्लिकेशन फीस देना होगी। इसे ऑनलाइन चालानया फिर नेट बैंकिंग से दी जा सकती है। SC, ST, PWD से फीस नहीं ली जाएगी।सिलेक्शन प्रोसेस :400 मार्क्स का रिटन एग्जाम होगा। ये एग्जाम देशभर में 19 जून, 2016 को होगा। इसमें दो पार्ट में पेपर आएंगे। पार्ट-1 ऑब्जेक्टिव और पार्ट-2 कन्वेन्शनल होगा।अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए इस लिंक पर क्लिककरें।