Docoss X1 : खरीदने से पहले जान लें ये 10 खास बातेंDocoss X1 :
खरीदने से पहले जान लें ये 10 खास बातेंजयपुर।
डोकॉस मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार को ही Docoss X1 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह फोन अपनी कीमत 888 रुपए की वजह से ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है। इस फोन के बारे में यहां जानें 10 अहम बातें -
1. डोकॉस मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड के इस स्मार्टफोन में 4 इंच की आईपइएस स्क्रीन दी गई है।
2. डोकॉस एक्स 1 एंड्रॉइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
3. इस फोन में दो सिम लग सकती हैं और यह 3जी नेटवर्क पर भी काम करता है।
4. इस फोन में 3GHz डुअल कोर कॉर्टेक्स ए7 प्रोसेसर दिया गया है।
5. डोकॉस एक्स 1 की रैम 1 जीबी है जिसकी वही से इसका प्रदर्शन अच्छा है। इसमें व्हॉट्सएप, फेसबुक, Twitter , इंस्टाग्राम आदि सभी एप आसानी से काम करेंगे।
6. इस फोन की इंटरनल मेमोरी 4 जीबी है, लेकिन इसे आसानी से 32 जीबी तक बड़ाया जा सकता है।
7. बात करें अगर डोकॉस एक्स 1 के कैमरे की तो इसका पीछे का कैमरा 2.0 मेगापिक्सल है, जबकि फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है।
8. इसमें 1300 एमएएच की लिथियम बैटरी लगी है। फोन के हिसाब से बैटरी पावर अच्छा है।
9. इस फोन की बुकिंग 27 अप्रेल सुबह 6 बजे से29 अप्रेल रात 10 बजे तक की जा सकती है। बुकिंग ऑनलाइ या एसएमएस के जरिए की जा सकती है।
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें -
10. इस फोन की कीमत केवल 888 रुपए है और फोन के साथ एक साल की वॉरंटी भी दी जा रही है।