4G के बाद अब आई 4.5G नेटवर्क, जानिए कितनी है स्पीड
4G के बाद अब आई 4.5G नेटवर्क, जानिए कितनी है स्पीडविंडहॉक।
4G के बाद अब ज्यादा बेहतर स्पीड वाला 4.5G नेटवर्क आ चुका है।
चीन की दूरसंचार उपकरण निर्माता कंपनी हुवंई ने दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी एमटीसी के साथमिलकर जारी किया है। इन दोनों कंपनियों ने 4.5जी नेटवर्क तकनीक को फिलहाल अफ्रीका के नामीबिया में प्रदर्शित किया है।
4जी से तीन गुना फास्ट4.5जी नेटवर्क तकनीक का हुवेई ने नामीबिया की राजधानी विंडहॉक में लाइव प्रदर्शन कियाहै। इस लॉन्च के दौरान मौज्ूद हुवेई के रणनीतिक निदेशक एलिज लीयू ने कहा कि 4.5जी 4जी से तीन गुना अधिक तेजी से काम करती है, जिसे 2012 में लॉन्च किया गया था।
8 सालों से काम कर रही है हुवेईनामीबिया में 4.5जी नेटवर्क तकनीक लॉन्च केदौरान देश के राष्ट्रपति हेज जिंगोब भी मौजूद थे।
4.5जी तथा एलटीई उन्नत प्रौद्योगिकी की आधिकारिक लॉन्चिंग करते हुए जिंगोब ने कहा कि नामीबिया के सूचना व प्रौद्योगिकी क्षेत्र में हुवेई के योगदान की वे प्रशंसा करते हैं।
जिंगोब ने कहा की बिना उच्च तकनीक के कोई दुनिया के साथ नहीं चल सकता। वहीं, एमटीसी के प्रवक्ता टीम एकांदजो ने कहा कि वे हुआवे के साथ साझेदारीतथा
4.5 जी की लॉन्चिंग को लेकर बेहद रोमांचित हैं। एकांदजो ने कहा की हुआवे बीते आठ वर्षों से हमारा प्रौद्योगिकी आपूर्तिकर्ता है।