Pages - Menu


Join Our Whatsapp Group to Get Latest Updates... : Click Here

Join Our Facebook Page to Get Latest Updates... : Click Here

Join Our Telegram Group to Get Latest Updates... : Click Here

Search This Website

Friday, 22 April 2016

अब फेसबुक मैसेंजर के जरिए कर पाएंगे 50 लोगों से एक साथ बातचीत*

अब फेसबुक मैसेंजर के जरिए कर पाएंगे 50 लोगों से एक साथ बातचीत*

फेसबुक ने एंड्रायड और iOS में एक नया अपडेटजारी किया है। इसके तहत अब आप फेसबुक मैसेंजर एप के जरिए एक साथ 50 लोगों से कॉल कर बात कर पाएंगे। फेसबुक का ये ग्रुप कॉल फीचर अभी 50 लोगों तक ही सीमित है लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी संख्या में इजाफा हो सकता है। फेसबुक मैसेंजर के प्रमुख ने इस फीचर की पुष्टि करते हुए बतायाहै कि अगले 24 घंटे में इस फीचर को अपडेट कर दिया जाएगा, जिसके बाद एंड्रायड और iOS यूजरइस फीचर को यूज कर पाएंगे।

वहीं, इसके तहत यूजर वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटेकॉल (वीओआईपी) भी कर सकते हैं।पढ़े,कैसे करें ग्रुप कॉल?

फेसबुक यूजर ने जो ग्रुप बनाया होगा, उसी जगहस्क्रीन पर कॉलिंग का ऑपशन दिखेगा, जिसमें जो ग्रुप सदस्य कॉल के दौरान एक्टिव है वो ‘कॉल इन’ और जो एक्टिव नहीं है वो ‘नॉट इन कॉल’में दिखेंगे, जिसके चलते आप एक साथ करीब 50 लोगों से बात कर पाएंगे। इसके साथ ही मैसेंजर यूजर के पास किसी ग्रुप कॉल को रिसीव, इग्नोर और डीक्लाइन करने का भी विकल्प होगा।पढ़े,जाहिर है कि ये पहला ऐसा एप नहीं है जिसने येफीचर शुरु किया हो। इससे पहले कई दूसरे एप जैसे स्काइप, वाइबर और वीचैट में ग्रुप कॉलिंग का फीचर मौजूद है। यही नहीं, लाइन ने भी ग्रुप कॉलिंग फीचर लांच किया था जिसमें एक साथ 200 लोगों से बात करने का सपोर्ट था।